सन्धि से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सन्धि (Sandhi) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

31. 'अ + इ =ए' स्वर सन्धि के किस भेद को व्यक्त करता हैं?
(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) यण सन्धि
उत्तर- (B)

32. 'प्रत्युत्तर' का सही सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) प्र + त्युत्तर
(B) प्रति + उत्तर
(C) प्रत + उत्तर
(D) प्रत्यु + उत्तर
उत्तर- (B)

33. शीला तभी नाचेगी जब उसे पूरे पैसे मिलेंगे, इस वाक्य में रेखांकित शब्द की रचना हुई हैं?
(A) तब + भी
(B) तब + ही
(C) तभ + ई
(D) तब + ई
उत्तर- (B)

34. 'उच्छिष्ट' शब्द का विच्छेद हैं?
(A) उच् + छिष्ट
(B) उत् + छिष्ट
(C) उत् + शिष्ट
(D) उच् + शिष्ट
उत्तर- (B)

35. सच्चिदानन्द का विच्छेद हैं?
(A) सत् + चित् + आनन्द
(B) सच्चिद् + आनन्द
(C) सच्चि + दानन्द
(D) सत् + चिद् + आनन्द
उत्तर- (A)

36. 'अन्वेषण' का सन्धि-विच्छेद होगा?
(A) अन + वेषण
(B) अनु + एषण
(C) अनु + ऐषण
(D) अनव + एषण
उत्तर- (B)

37. व्यंजन सन्धि का उदाहरण हैं?
(A) उद्यत
(B) परमौषध
(C) दुरुपयोग
(D) तपोवन
उत्तर- (A)

38. गुण सन्धि का उदाहरण हैं?
(A) महर्षि
(B) पावक
(C) अभ्युदय
(D) मतैक्य
उत्तर- (A)

39. विसर्ग सन्धि का उदाहरण हैं?
(A) हरिश्चन्द्र
(B) हरिशचन्द्र
(C) हरीशचन्द्र
(D) दिनेशचन्द्र
उत्तर- (A)

40. 'सच्छास्त्र' का उचित विच्छेद निम्न में से कौन-सा हैं?
(A) सत् + छास्त्र
(B) सच् + छास्त्र
(C) सच् + शास्त्र
(D) सत् + शास्त्र
उत्तर- (D)